यमुना का जल और रज से राम मंदिर का होगा भूमि पूजन, संत हुए रवाना
#lockdown #Ramnadir #bhumipujan #Yamunanadi #saint #Mandir
भगवान राम के इस अद्भुत महल की नीम की पूजा करेंगे इस पूजा में शामिल होने के लिए महंत ने वृन्दावन में विधि विधान से पूजा अर्चना की साथ में अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने से पत्रिका से बातचीत की । संत ज्ञानानंद महाराज का कहना है की यह पल उन सभी राम भक्तों के लिए एक अद्भुत क्षण होगा जिसकी राम भक्त बहुत लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे । राम भक्तों का यह सपना था कि वह अपने आराध्य देव को टाट से महल में देखें और अब वह सपना साकार होने जा रहा है । महंत का यह भी कहना है कि एक बार राम ने 14 वर्ष का वनवास किया था लेकिन कलयुग में एक बार फिर राम का बनवास अब खत्म हुआ है । वृन्दावन से रवाना होते हुए महाराज श्री ने अयोध्या के लिए विशेष इंतजाम भी किए उन्होंने कहना कि जन्म स्थली की रज यमुना महारानी का जल अयोध्या ले जाने के लिए तो लिया ही साथ ही साथ उन्होंने महा समर कुरुक्षेत्र , कपि स्थल ,गुरुद्वारा और अन्य अन्य धार्मिक स्थलों की मिट्टी और जल लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ राम मंदिर का भूमि पूजन शुरू होगा और वृंदावन की रज और जल से भूमि पूजन की शुद्धि होगी ।