The series might have been decided in England's favour already but the third ODI is not a dead rubber by any means. It still represents an ODI Super League game and carries a fair bit of significance for both sides teams, especially for the visitors, considering the points that are at stake. Ireland, on the contrary, would want their experienced players to come to the fore and make a mark in the third ODI. The youngsters have played some decent cricket for the visitors in this series but the lack of contribution elsewhere has made Ireland easy fodder for England.
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच रोज बाऊल स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम इस समय 2-0 से आगे है. लिहाजा, मेजबान टीम के पास क्लीन स्वीप करने के सुनहरा मौका है. आयरलैंड की टीम पहले ही सीरीज हार चुकी है. लिहाजा, उनके पास सीरीज बचाने का कोई मौका नहीं बचा है. ऐसे में तीसरे वनडे मैच में कम से कम जीत के साथ विदा लेने की कोशिश जरूर आयरलैंड की टीम को करनी चाहिए. इस सीरीज ने आयरलैंड की टीम को एक बेहतरीन युवा ऑलराउंडर से परिचय कराया है. जो आगे चलकर टीम की कमान थाम सकता है. कर्टिस कैम्फर. जी हाँ, लगातार दो वनडे मैचों में पचासा और फिर तीन विकेट भी उन्होंने चटकाए हैं.
#ENGvsIRE #AgeasBowl #SamBillings