हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना की खबर जिला प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, महिला के पति की कोरोना से मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद महिला अवसाद में थी, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया।