अब देखने को नहीं मिलेगा व्हाइट टाइगर,नहीं रहा RAJA

Patrika 2020-08-04

Views 217


नहीं रहा प्रदेश का इकलौता सफेद बाघ
नर बाघ राजा की मौत
कई दिनों से खराब चल रहा था स्वास्थ्य
आईवीआरआई बरेली भेजे गए सैम्पल
प्रदेश के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से आई बुरी खबर से वाइल्ड लाइफ लवर्स अभी उबर भी नहीं पाए थे कि नाहरगढ़ बायो पार्क से भी कुछ एेसी ही खबर आ गई। नाहरगढ़ बायो पार्क में रहवास कर रहे सफेद नर बाघ राजा की भी मौत हो गई। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से राजा की खुराक कम हो गई थी। उसका स्वास्थ्य भी खराब चल रहा था और उसके यूरिन में खून भी आ रहा था। राजा का उपचार किया जा रहा था। हाल ही में हाथियों के स्वास्थ्य परीक्षण के मिनिस्ट्रिी ऑफ एनवायरमेंट एंड फॉरेस्ट दिल्ली की ओर से एक दल भेजा गया था। इसी दल में शामिल डॉक्टर मनोहरन और डॉक्टर करीकलन ने भी सफेद बाघ राजा का परीक्षण किया था और उसके यूरिन का नमूना लेकर जांच के लिए बरेली लैब भेजा गया था। आईवीआरआई बरेली के वैज्ञानिकों से सलाह कर राजा की दवाईयां शुरू की कर दी गई थीं और उसे रेस्क्यू सेंटर में शिफ्ट किया गया था, जहां उसकी हालात में कुछ सुधार बताया गया था। आपको बता दें कि एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत राजा को दिल्ली चिडि़याघर से यहां लाया गया था और यहां बाघिन सीता के साथ इसकी जोड़ी बनाई गई थी लेकिन सीता की भी बीमारी के कारण गत वर्ष मौत हो गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS