जनपद शामली के कांधला कस्बे में मंगलवार देर शाम एसपी शामली विनीत जायसवाल के आदेश पर कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने पीएसी बल व स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर कस्बे के सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बाइक रैली एवं पैदल मार्च निकाला। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन है जिसके चलते पुलिस गश्त किया जा रहा है। असामाजिक तत्व पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस किसी भी तरह के असामाजिक तत्व की गलती को माफ नहीं करेगी। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने नगर के मुख्य मार्गो पर पुलिस गश्त किया।