Political furore is going on in Madhya Pradesh Congress and BJP for construction of Ram temple. Former CM Kamal Nath praised Hanuman Chalisa across the state. He has also said that Rajiv Gandhi's dream has come true. BJP has got chilly on this statement and Kamal Nath's Hanumal Chalisa. Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra has strongly attacked the Hanuman Chalisa text of former Chief Minister Kamal Nath. Earlier, Digvijay Singh had said that the foundation stone of Ram temple has been done, Rajiv Gandhi has done it.
राम मंदिर निर्माण को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस और बीजेपी में राजनीतिक घमासान जारी है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य भर में हनुमान चालिसा का आह्नान किया. उन्होंने भी कहा है कि राजीव गांधी का सपना साकार हुआ है. इस बयान और कमलनाथ के हनुमाल चालिसा पर बीजेपी को मिर्ची लग गई है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनुमान चालीसा पाठ पर जोरदार हमला बोला है. इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कहा था कि राम मंदिर का शिलान्यास हो चुका है, राजीव गांधी कर चुके हैं.
#AyodhyaRamMandir #NarottamMishra #oneindiahindi