India-China: Situation “Volatile” on Border ! Sarhad with Anand Mani Tripathi (Ep-8)
कभी पाकिस्तान (Pakistan) को पटखनी दी (Defeat) तो कभी चीन की चुनौती से निपटे। सरहद हमेशा महफूज रही (Border always secured) लेकिन अब सरहदों का दायरा बढ़ गया है। यही वजह है कि अपनी सरहदों के साथ दोस्तों की सरहद पर क्या हो रहा है यह बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है? आज पत्रिका आपके लिए एक ऐसी ही सरहद से ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट लेकर हाजिर है। जहां 15 जून से आपकी दिलचस्पी बढ़ गई है। इसमें दोस्ती भी है, दुश्मनी भी है, याराना भी है, किराना भी है, वर्चस्व है, लानत भी है लेकिन तूफान आने का अंदेशा जरा भी कम नहीं हुआ है। समुद्र में दागी गई मिसाइल आने वाले तूफान का संदेश है। मिसाइल ने बता दिया है कि सब कुछ यूं आसान नहीं है। आखिर ये सब हो क्या रहा है सब बताएंगे। बस देखते रहिए—सरहद।