Ayodhya में 70 एकड़ भूमि पर बनेगा भव्य राम मंदिर

Webdunia 2020-08-04

Views 3

रामजन्म भूमि ट्रस्ट ने जारी राममंदिर की तस्वीरें 70 एकड़ में बनेगा भव्य होगा राममंदिर अयोध्या के हर कोने से दिखेगा मंदिर का शिखर l करीब पांच सदियों के लंबे इंतजार के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली में भव्य राम मंदिर का करोड़ों रामभक्तों का सपना 5 अगस्त को मूर्त रूप ले लेगा और इसके साथ ही धार्मिक पर्यटन के महत्वपूर्ण केन्द्र बनकर उभरे अयोध्या में विकास की एक नई गाथा का अध्याय शुरू होगा।

राम जन्मस्थली पर राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 5 अगस्त को अभिजीत मुहूर्त में मध्यान्ह बाद 12.30 बजे से 12.40 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलला के मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। अयोध्या में लम्बे समय से रामलला के मंदिर के लिए चले आ रहे संघर्ष की यात्रा अब समाप्त होती नजर आ रही है। यहां से राम मंदिर निर्माण के रूप में एक नई शुरुआत होगी, जिसमें आस्था ही नहीं बल्कि विकास और प्रगति की एक नई राह खुलने की कई योजना आएंगी।


अयोध्या में रामजन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए एक व्यापक आंदोलन का इतिहास रहा है, जिसमें भारत विजय के बाद मुगल शासक बाबर द्वारा 434 वर्ष पहले अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थल पर मस्जिदनुमा ढांचे का निर्माण कराया गया था जिसे सुधारते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त कर दिया और अब 5 अगस्त से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उसका भूमि पूजन होने जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS