सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर होने लगी राजनीति देखिए सुधाकर का कटाक्ष

Patrika 2020-08-04

Views 635

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. शुरुआत में यह एक सामान्य आत्महत्या का केस लग रहा था लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ती गई मामला पेचीदा होता गया. अब इस मामले में 2 राज्यों महाराष्ट्र और बिहार की पुलिस लिप्त हो गई है और मामले का राजनीतिकरण कर दिया गया है .जहां एक तरफ बिहार सरकार ने सुशांत सिंह की मौत पर सवाल खड़े करते हुए इसकी सीबीआई जांच की शिफारिश की वहीं महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होने की बात कहते हुए कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है . अब इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे का नाम भी चर्चा में आ गया है. इधर बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में राजनीतिक दलों की इस केस में दिलचस्पी बढ़ना, राजनीति से प्रेरित भी होना माना जा रहा है. सुशांत सिंह की मौत के पीछे चाहे सच कुछ भी हो ,मगर यह तय है कि राजनेताओं ने इस मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना शुरू कर दिया है. देखिए इस मुद्दे पर हमारे कार्टूनिस्ट सुधाकर की नजर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS