All preparations for Ram temple Bhoomi Pujan have been completed. The Prime Minister will hold Bhumi Pujan and the foundation stone of the temple. It is believed that before seeing Lord Rama in Ayodhya, it is necessary to have a vision of Hanumanji, his most beloved devotee.
पांच अगस्त को अयोध्या रामजन्म भूमि में मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा। राम मंदिर भूमि पूजन के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री के हाथों से भूमि पूजन और मंदिर का शिलान्यास होगा। मान्यता है कि अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने से पहले उनके सबसे प्रिय भक्त हनुमानजी के दर्शन और उनकी आज्ञा लेना जरूरी है।
#RamMandirBhumiPoojan #RamMandir #HanumanGadi