PM Narendra Modi laid the foundation for the construction of Ram temple in Ayodhya. Amid chanting, PM Modi kept a silver brick. After laying the foundation, the PM turned his head near the foundation and took the blessings of God. After the Bhoomi Poojan, PM Modi addressed the people in Ayodhya. The Prime Minister started his speech with Lord Rama and Sita cheering. He said that congratulations are given to crores of devotees on this holy occasion today. Today its echo is heard all over the world.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव रखी। मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने चांदी की ईंट रखी। नींव रखने के बाद पीएम ने नींव के पास सिर टेके और भगवान का आशीर्वाद लिया. भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में लोगों को संबोधित किया. पीएम ने भगवान राम और सीता का जयकार के साथ अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि करोड़ों रामभक्तों को आज इस पवित्र अवसर पर कोटि-कोटि बधाई. आज इसकी गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है.
#RamMandirBhumiPujan #RamJanmabhoomi #oneindiahindi