Teej festival is celebrated with great pomp by women all over North India. This festival is especially celebrated in Rajasthan, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Bihar. Three types of Teej are celebrated by women in the month of Sawan and Bhadrapada. It consists of Hariyali Teej, Kajari Teej 2020 and Hartalika Teej. Kajri Teej is also known as Badi Teej which is celebrated after Hariyali Teej i.e. Chhoti Teej. This year, Kajri Teej will be celebrated on 6 August 2020. On this occasion, married women fast for the long life of their husband. Many women fast throughout the day without being waterless. At the same time, girls do this fast to get a good groom. Acharya Ajay Dwivedi Ji reveals Kajari Teej Puja Vidhi At Home.
तीज के त्योहार को पूरे उत्तर भारत में महिलाओं द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को खासतौर पर राजस्थान , उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में मनाया जाता है. सावन और भाद्रपद के महीने में महिलाओं द्वारा तीन तरह की तीज मनाई जाती है. इसमें हरियाली तीज, कजरी तीज (Kajari Teej 2020) और हरतालिका तीज होती है. कजरी तीज को बड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है जो हरियाली तीज यानी छोटी तीज के बाद मनाई जाती है. इस साल कजरी तीज 6 अगस्त 2020 यानी कल मनाई जाएगी. इस मौके पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कई महिलाएं तो पूरा दिन निर्जल रहकर उपवास करती हैं. वहीं, कुंवारी कन्याएं अच्छा वर पाने के लिए यह व्रत करती हैं. आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानें कजरी तीज में घर पर कैसे करें पूजा ।
#KajariTeej2020 #KajariTeejPujaVidhi #KajariTeejPuja