इंदौर शहर, जो कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुका है, वहीं दूसरी तरफ अब तक औसत से भी कम बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। शहर में अच्छी बारिश और कोरोना संक्रमण के प्रकोप को खत्म करने के लिए अब भगवान शिव की विशेष पूजा की जा रही है। दरअसल इंदौर के पंढ़रीनाथ क्षेत्र में स्थित इंद्रेश्वर महादेव मंदिर की मान्यता है कि कम बारिश होने पर यदि भगवान शिव को जलमग्न कर दिया जाए तो शहर में अच्छी बारिश होती है। इस बार शहर में अब तक औसत से भी कम बारिश हो पाई है, ऐसे में अच्छी बारिश की प्रार्थना के साथ महाकाल की सेना संस्था द्वारा भगवान शिव को दो पहर यानी 6 घंटे के लिए जलमग्न कर दिया गया है। भगवान शिव को जलमग्न करने से पहले इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना भोलेनाथ की गई। मंदिर के महंत रत्नेश पुरी ने बताया कि इंद्रेश्वर महादेव के नाम पर ही शहर का नाम पड़ा है। मंदिर मे पूर्व लोकसभा स्पीकर और शहर की ताई सुमित्रा महाजन भी हर बार अभिषेक करवाती हैं। इस बार शहर में अब तक उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो पाई है इसके चलते आज कन्याओं के जरिए भगवान शिव की पिंडी को जलमग्न किया गया है।