स्कूलों में इस तरह हो रहा बच्चों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़
#lockdown #coronavirus #corona #school #bacche #swasth #khilwad
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों के बंद होने के बावजूद बच्चो को घर पर ही मिड डे मील का खाद्यान देने के निर्देश दिए है जिसके चलते आज से सभी प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूलों में खाद्यान्न का वितरण शुरू हो गया है मगर जनपद मुज़फ्फरनगर में एक जूनियर हाई स्कूल में सड़ा हुआ और कीड़ा वाला खाद्यान्न बांटने का मामला सामने आया है जिसमें नाराज अभिभावकों ने सड़ा हुआ खाद्यान्न लेने से मना कर दिया स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान पर लोगों को सड़ा हुआ खाद्यान्न देने की उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है
मामला थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव भोजाहेड़ी का है जहां उच्च प्राथमिक विद्यालय में गरीबो के साथ भद्दा मजाक करने का मामला सामने आया है जंहा सरकार के निर्देशानुसार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल बंद रहने के दौरान भी मिड डे मील बांटने के निर्देश दिए थे जिसके चलते उत्तर प्रदेश में सभी जनपदों में मिड डे मील का खाद्यान्न बांटा जा रहा है जनपद मुजफ्फरनगर में भी सभी स्कूलों में मिड डे मील का खाद्यान्न बांटा जा रहा है मगर उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजा हेड़ी में प्रधान अध्यापक और राशन डीलर की लापरवाही के कारण मिड डे मील का सड़ा हुआ और कीड़े युक्त खाद्यान्न बांटने का आरोप है सड़ा हुआ खाद्यान्न देखकर स्कूल में अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया और मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को देने की बात कही ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक व राशन डीलर की लापरवाही से लोगों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है और कीड़े युक्त व सड़ा हुआ बाद स्कूल में पहुंचे गांव के लोगो ने हंगामा किया। तथा स्कूल के अध्यापक व राशन डीलर पर छात्रो को घटिया राशन देने का आरोप लगाया। वही सबंध में अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है मामले की सूचना पर ग्राम प्रधान पुत्र इस्तकार पर भी पहुुंच गए और मामले में कडी नाराजगी जताकर अध्यापको को खरी खोटी सुनाई।