Another bad news is coming from the cinema world… The TV industry has received a big setback… It is reported that another actor has committed suicide in Mumbai. The body of actor Sameer Sharma, who has worked in many famous TV serials, has been found hanging from the fan in the house. Sameer has worked in serials like 'Yeh Rishta Hai Pyar Ke', 'Saas Bhi Kabhi Bahu Thi', 'Kahani Ghar-Ghar Ki'. TV actor Sameer Sharma's body was found in his flat in suspicious condition. It is being told that his body was found hanging from the fan. It is said that after the smell of the house, people informed the police.
सिनेमा जगत से एक और बुरी खबर आ रही है... टीवी इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है...खबर है कि मुंबई में एक और अभिनेता ने खुदकुशी कर ली है. कई मशहूर टीवी सीरियल में काम कर चुके अभिनेता समीर शर्मा का शव घर में पंखे से लटका मिला है. समीर 'ये रिश्तें हैं प्यार के', 'सास भी कभी बहु थी', 'कहानी घर-घर की' जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं. टीवी ऐक्टर समीर शर्मा का शव संदिग्ध अवस्था में उनके फ्लैट से मिला। बताया जा रहा है कि उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था।कहा जा रहा है कि घर से बदबू आने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी
#SameerSharma #TVActor