मंदसौर जिले के गरोठ के तहसील के खाखरी गांव के एक किसान के खेत में सुबह के समय अचानक से खेत में 10 फिट लंबा अजगर दिखाई दिया। खाखरी गांव एक किसान सरदार सिंह के खेत में अचानक से अजगर दिखाई देने के बाद गांव में ग्रामीणो की भीड लग गई। जिससे दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीण नैन सिंह राठौड़ ने तुरंत इसकी जानकारी उप वन खण्ड गरोठ वन विभाग को दी, वन विभाग की टीम मौके पर पहुची। ग्रामीणों की मदद से रेंजर कमलेश सालवी मुकेश मालवीय, सुनील जैन वनरक्षक सहित सुरक्षाकर्मी द्वारा 10 फीट अजगर को रेश्क्यु कर ग्रामीणो की मदद से पकड़कर गांधीसागर वन क्षेत्र के जंगलों में ले जाकर छोड़ा गया। गरोठ रेंजर कमलेश साल्वी ने बताया कि हमे गांव से सुचना आई की किसान के खेत में अजगर सांप देखा गया। हमें यहां से वन विभाग की टिम ने अजगर का ग्रामीणो की मदद से पकडकर गांधी सागर के वन क्षेत्र में सुरक्षीत ले जाकर छोड़ा इस क्षेत्र में अजगर कई समय बाद देखा गया है।