ईख में चल रही तंमचा फैक्ट्री का कांधला पुलिस किया खुलासा

Bulletin 2020-08-06

Views 31

शामली की कांंधला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए ईख के खेत में संचालित अवैध तंमचा फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध तंमचों और उपकरणों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है।  गुरूवार को थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते बताया कि पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध शस्त्रों की बरामदगी के अभियान के चलाया हुआ है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी संचालन की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मौहल्ला गुजरान के जंगल में ईख के खेत में अवैध शस्त्र बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्टरी का भांडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह के मुताबिक पुलिस ने मौके से 07 अवैध बने हुए देशी तंमचे 315 बोर, 15 अधबने तमंचे , 01 अवैध अद्धी बन्दूक 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है । पुलिस ने मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी व्यक्ति ने अपने नाम कल्लू पुत्र लाला जोगी निवासी मौहल्ला रायजादगान बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर पूर्व में भी अभियोग दर्ज है। पुलिस आरोपी व्यक्ति के साथीयों की तलाश में जुटी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS