England vs Pakistan, 1st Test Day 2 : Ramiz Raja explains Babar Azam weakness | Oneindia Sports

Views 7.8K

Former Pakistan captain Ramiz Raja says prolific run-scorer Babar Azam has some technical flaws in his game which he needs to iron out to be counted as a great. Babar scored 69 runs against England on day 2 in Manchester Test. Ramiz noted that Babar was facing the ball with open shoulders which would prevent him from playing his drives. Babar now has four hundreds and three half centuries in his last eight Test innings.

पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बाबर आजम की खूब तारीफ हो रही है और होनी भी चाहिए. जिस तरीके से उन्होंने प्रदर्शन किया है बीते तीन-चार सालों में वो लाजवाब है. यही वजह है कि बाबर आजम को लिमिटेड ओवर का कप्तान बना दिया गया. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बाबर आजम 69 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया. बाबर आजम शतक से चूक गए और ये पहला मौका नहीं है जब वो अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर सके. इसके पीछे की असली वजह रमीज रजा ने बताई है.

#BabarAzam #ENGvsPAK #Manchester

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS