The US has taken a tough step amid the ongoing dispute with China. President Donald Trump has signed an order banning the Chinese app TicTalk and WeChat within 45 days in the US. Along with this, any 'transaction' with the owners of TicketLock and WeChat is banned.
चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच अमेरिका ने कड़ा कदम उठाया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी ऐप टिकटॉक और वीचैट पर अमेरिका में 45 दिन के अंदर बैन लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर कर दिए हैं. इसके साथ ही टिकटॉक और वीचैट के मालिकों के साथ किसी भी 'लेनदेन' पर प्रतिबंध लगा दिया है.
#US #DonaldTrump #TikTokBan