जब एडीजी फोर्स के साथ पैदल निकले सड़कों पर

Patrika 2020-08-07

Views 46

गुरुवार को जनपद मुज़फ्फरनगर में पहुंचे मेरठ जॉन के एडीजी राजीव सभरवाल ने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक की बैठक से पहले एडीजी राजीव सभरवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक यादव सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर में फुट पेट्रोलिंग (पैदल फ्लैग मार्च) किया गया जिसमें उन्होंने शिव चौक से लेकर शहर के कई हिस्सों हिस्सों से होते हुए पैदल फ्लैग मार्च किया इस दौरान सुरक्षा कारणों के मद्देनजर ड्रोन कैमरे फिर भी निगरानी की गई फ्लैग मार्च एडीजी राजीव सभरवाल और डीएम व एसएसपी ने लोगो से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित भी किया गया। इस दौरान एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था के जो प्रबंध है और अपराधिक गतिविधियों को रोकने के प्रबंध है उसमें फुट पेट्रोलिंग का खास प्रभाव पड़ता है क्योंकि यह जनता और पुलिस प्रशासन के बीच एक विश्वास पैदा करता है इसके साथ साथ एक निगरानी भी हो जाती है इसमें जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा होता है कि पुलिस जनता के साथ खड़ी है इसमें आम जनता का भी सहयोग लिया जा रहा है यह केवल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS