इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 गोवंशों की चपेट में आने की वजह से एक बाइक सवार गिरकर हुआ गंभीर रूप से घायल। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए पहुंचाया जिला अस्पताल, लेकिन सवाल यही उठता है कि आवारा गोवंश की वजह से हादसे होते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है ,जबकि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद जगह-जगह गोशाला बनाने के वादे किए गए थे, लेकिन धरातल पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। आज भी आवारा गोवंश सड़कों पर तांडव मचाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से आए दिन हादसों में लोग घायल भी हो रहे हैं और कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं लेकिन प्रशासन आवारा गोवंश की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं अगर कस्बे इकदिल की बात की जाए तो सैकड़ों की संख्या में गोवंश बाजारों में घूमते हुए नजर आते हैं। इसकी वजह से स्थानीय लोगों के साथ ग्राहकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और आवारा गोवंशों की वजह से सड़कों गंदगी का अंबार लगा रहता है।