बांदा में आज एक रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपने ही पुत्र को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस के द्वारा आरोपी पिता को भी हिरासत में ले लिया गया है पुलिस के द्वारा लगातार आरोपी पिता से घटना की जानकारी ली जा रही है वहीं पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा करते हुए पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
मामला बांदा जनपद के तिन्दवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरम का पुरवा का है जहां के रहने वाले गोपाल ने अपने ही पुत्र अनिल को मौत के घाट उतार दिया है । घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया है कि पिता और पुत्र में काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसको लेकर कभी-कभी दोनों में हाथापाई भी हो जाती थी । इसी तरह से आज भी सुबह किसी बात को लेकर इन दोनों में विवाद हुआ और पिता ने अनिल को लाठी लेकर दौड़ा लिया इसके बाद कुल्हाड़ी से अनिल के ऊपर वार कर दिया जिससे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है ग्रामीणों के द्वारा पूरे घटना की जानकारी संबंधित थाने को दी गई । संबंधित थाने ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है । वही हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गोपाल जोकि मृतक का पिता है पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस लगातार उससे पूछताछ करते हुए पूरे घटना की जानकारी जुटाने में लगी हुई है, इसके अलावा पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा करते हुए पोस्ट-मार्टम हेतु बाँदा के राजकीय मेडिकल कालेज में भेज दिया गया है ।