Congress leader Rahul Gandhi is a constant attacker on the Modi government… Sometimes on the Corona and sometimes on the China issue, Rahul keeps attacking the central government… This time Rahul Gandhi has tried to surround the Modi government on the fronts of the economy. ..Congress leader has targeted Modi government by pointing to recent figures of Reserve Bank of India. Sharing the graph on Twitter, he said that the expectation of more bad news on the economy and jobs front, has written the People's Confidence Level in the title of the graph that Rahul Gandhi has shared and the basis of the data is the Reserve Bank of India (RBI) Has been reported.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं..कभी कोरोना को लेकर तो कभी चीन मुद्दे को लेकर राहुल केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं...इस बार राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के मोर्च पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है..कांग्रेस नेता ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हालिया आंकड़ों की ओर इशारा करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर ग्राफ शेयर करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था और नौकरियों के मोर्चे पर और बुरी खबरें आने की उम्मीद राहुल गांधी ने जिस ग्राफ को शेयर किया है, उसके टाइटल में पीपुल्स कॉन्फिडेंस लेवल लिखा है और आंकड़ों का आधार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) बताया गया है।
#IndianEconomy #RahulGandhi #RBI