मकान कब्जा कर रहने और धमकी देने में दर्ज हुआ मुकदमा

Patrika 2020-08-08

Views 174

विधायक के साथ मुकदमे में पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा का भी नाम। विधायक बोले कुछ लोग कर रहे हैं मेरे खिलाफ साजिश।
भदोही. यूपी के भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस द्वारा पहले विधायक के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्यवाही के बाद अब उनके आैर उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्र के खिलाफ एफआर्इआर दर्ज किया गया है। विधायक के रिश्तेदार ने उनपर मकान पर कब्जा करके रहने का आरोप लगाकर यह मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि विधायक ने इन आरोपों पर सफार्इ देते हुए इसे मनगढ़ंत आैर अपने खिलाफ साजिश करार दिया है। साथ ही उन्होंने प्रशासन पर अपने खिलाफ षड़्यंत्र किये जाने का आरोप भी लगाया है।
दरअसल विधायक विजय मिश्रा गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के धनापुर में कई वर्षों से रह रहे हैं। इसे लेकर उनके रिश्तेदार कृष्णमोहन ने पुलिस से शिकायत की है कि धनापुर का मकान उनका है जिसमें विधायक जबरदस्ती रह रहे हैं। साथ ही विधायक पूरे मकान की वसीयत लिखने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि विधायक ने रिश्तेदार की फर्म पर भी कब्जा किया हुआ है। इन सभी आरोपों पर गोपीगंज कोतवाली में विजय मिश्रा, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पूरे मामले में जांच चल रही है। शिकायतकर्ता ने अपनी जान को खतरा बताया था जिसके बाद उन्हें एक गनर और चार कांस्टेबल सुरक्षा के लिए मुहैया कराया गया है। वहीं विधायक विजय मिश्रा ने इन सभी आरोपों पर सफाई देते बेबुनियाद आैर गलत बताया है। उनका दावा है कि आरोप लगाने वाले रिश्तेदार का मकान अलग और उनका मकान अलग है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि फर्म में रिश्तेदार के पास पैसा पड़ा होगा जिसे वो हड़पना चाहते होंगे या फिर विरोधी मेताओं के सम्पर्क में होंगे इसलिए गलत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रशासन उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहा है। आए दिन पुलिस की मिलीभगत से फर्जी मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं।

#Bhadohi #BhadohiVidhayak #VijayMishra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS