Flood havoc continues in Bihar. Floods are worsening in 16 districts of the state. More than 63 lakh people have been badly affected. At the same time 19 people have died. Floods have caused maximum devastation in Darbhanga district. Here the population of 199 panchayats is suffering from floods. The death toll is also highest in Darbhanga. Teams have been deployed for relief and rescue.
बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. प्रदेश के 16 जिलों में बाढ़ से हालात खराब होते जा रहे हैं. 63 लाख से ज्यादा लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. वहीं 19 लोगों की मौत हो चुकी है. दरभंगा जिले में बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. यहां 199 पंचायतों की आबादी बाढ़ से जूझ रही है. मरने वालों की संख्या में भी दरभंगा में सबसे ज्यादा है. राहत और बचाव के लिए टीमें तैनात की गई है.
#BiharFlood #BiharNews #BiharWeather