English wicketkeeper-batsman Jos Buttler has not experienced the best of times in Test cricket. Jos Buttler has fluffed a few chances behind the stumps and misfielded too. Jos Buttler and Chris Woakes put on a rearguard 139-run partnership for the sixth wicket to pull England out of trouble and give them a thrilling three-wicket victory in the first Test against Pakistan.
इंग्लैंड की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है। अब तक 45 टेस्ट मैच खेल चुके जोस बटलर सिर्फ एक शतक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं। 17 अर्धशतक अब तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जरूर जड़े हैं, लेकिन वे बड़े स्कोर में इसे तब्दील नहीं कर पाए हैं। इसका असर उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग पर भी देखा जा रहा है। ऐसे में उनको सपोर्ट पूर्व दिग्गज विकेटकीपरों ने किया है।
#ENGvsPAK #1stTest #JosButtler