जयपुर के सबसे बडे सांस्कृतिक केंद्र रवींद्र मंच पर सभागार हाउसफुल होने पर दर्शकों को मायूस वापस नहीं लौटना पड़ेगा। अब ऐसे दर्शकों सहित आमजन के लिए मंच परिसर में एक बड़ी साइज की वीडियो वॉल लगाई गई है। इसका वर्चुअल इनोग्रेशन रविवार को कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने किया। इस वॉल पर अभी सरकारी योजनाओं और जनजागरूकता के ऑडियो—वीडियो संदेशों का प्रदर्शन होगा। वहीं, कोरोना काल के बाद सभागार में होने वाली प्रस्तुतियों को भी लाइव दिखाया जाएगा। इसका मुख्य उददेश्य जयपुरवासियों को कला एवं संस्कृति के साथ नाटकों से जोड़ने भी है।