England all-rounder Ben Stokes will miss the remainder of Test series against Pakistan for family reasons. Stokes will leave the UK later this week and travel to New Zealand. He will miss England's two Test matches against Pakistan at the Ageas Bowl on Thursday, August 13 and Friday, August 21. The England and Wales Cricket Board, along with the Stokes family, requests that all media respects the family's privacy at this time.
बेन स्टोक्स अगले दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टीम ने छुट्टी दे दी है. यानी अब पाकिस्तान के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों में बेन स्टोक्स खेलते हुए नजर नहीं आएँगे. पाकिस्तान के लिए ये राहत की खबर है. स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स निजी कारणों की वजह से न्यूजीलैंड रवाना होंगे. इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है. स्टोक्स को हफ्ते के अंत में न्यूजीलैंड के लिए ब्रिटेन छोड़ना है जहां टीम को साउथहैम्पटन में उनकी कमी खलेगी. ईसीबी ने रविवार को ये एलान किया कि अब इंग्लैंड की टीम गर्मियों में किसी और देश के साथ कोई सीरीज नहीं खेलेगी.
#BenStokes #ENGvsPAK #England