Lord Shri Krishna was born on the Ashtami date of the Krishna Paksha of Bhado month at midnight in Rohini Nakshatra. After which he was raised by Yashoda Maa but do you know how and who did the naming of Krishna ji. Know ..
भगवान श्री कृष्ण का जन्म भादो मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि के समय रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। ये तो सभी को पता है कि कृष्ण जी ने माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया जिसके बाद उनके पिता वासुदेव उन्हें नंदबाबा के यहां छोड़ गए थे। जिसके बाद उनका लालन-पालन यशोदा मां ने किया लेकिन क्या आपको पता है कि कृष्ण जी का नामकरण कैसे और किसने किया था। जानते हैं..
#Janmashtami #Krishna #Truth