कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में घरेलू विवाद में पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पति पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने पीड़ित पति के बयान के आधार पर पत्नी सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला बरारी थाना के सूजा पुर गांव से जुड़ा हुआ है। पत्नी की बहन और उनके पति के अलावा ग्रामीण प्रतिनिधि एसिड अटैक जैसी संगीन वारदात को अंजाम देने में पत्नी भारती देवी के साथ सहभागिता निभाया है।