Today, Krishna Janmashtami is being celebrated all over the country. This festival is both on 11 and 12 August. On this day, devotees keep fast and do bhajan-kirtan of Shri Krishna throughout the day. On this day the child form of Krishna is worshiped. On this day special decorations of every temple of the country are done. Shrubs are decorated everywhere on the occasion of Shri Krishnaavatar. At home too, Lord Krishna is adorned and made to sit in a swing.The day of Krishna Janmashtami is very auspicious and it is believed that all the wishes of the devotees are fulfilled on this day. However, it is important to take care of some special things on this day. Let us know which works are not considered auspicious during Krishna Puja.
देश भर में आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. ये त्योहार 11 और 12 अगस्त दोनों ही दिन है. इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और पूरे दिन श्रीकृष्ण के भजन-कीर्तन करते हैं. इस दिन कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन देश के हर मंदिरों की खास सजावट की जाती है. श्री कृष्णावतार के मौके पर हर जगह झाकियां सजाई जाती हैं. घर में भी भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार कर उन्हें झूले में बिठाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी का दिन बहुत शुभ होता है और मान्यता है कि इस दिन भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हालांकि इस दिन कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. आइए जानते हैं कि कृष्ण पूजा के दौरान कौन से काम शुभ नहीं माने जाते हैं.
#Janmashtami2020 #JanmashtamiPrasad #JanmashtamiBhogPrasad