पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब शोएब अख्तर ने साल 2006 की बातों को याद करते हुए एक सनसनीखेज खुलासा किया है. साल 2006 में भारतीय टीम पाकिस्तान में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के लिए गई थी. तीन मैचों की टेस्ट को भारतीय टीम ने 1-0 से अपने नाम किया था.दूसरी ओर 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से जीता था.शोएब अख्तर ने बताया है कि टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने एम एस धोनी को जानबूझकर गेंद मारी थी. शोएब अख्तर ने इसका खुलासा पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के शो के दौरान किया.
#ShoaibAkhtar #MSDhoni #CricketNews