क्या सेक्युलर पार्टियां राम मंदिर चाहती थीं? भूमिपूजन पर सवाल उठाना संयोग है या प्रयोग? क्या दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस फंस गई है? इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने कहा, बीजेपी के लोगों ने ही बताया कि कोरोना का इलाज है तो फिर अमित शाह जी मेदांता में क्यों भर्ती हुए. आज उन्हें भी तंत्र-मंत्र और जड़ी बुटियों से ठीक क्यों नहीं किया गया. मैं मानवता में विश्वास करता हूं, किसी धर्म में नहीं. जो पुनर्जन्म में विश्वास करता हो मैं उस धर्म को नहीं मानता हूं.
किसी हिन्दू देवी-देवता में हम विश्वास नहीं करते हैं और भगवान बुद्ध का कोई अवतार नहीं हुआ था.
#राममंदिरऔरसेक्युलरदल #DeshKiBahas