कोरोना वायरल के चलते ऑफिस, स्कूल, कॉलेज सब बंद हैं। ऐसे में बच्चे घर पर रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। और कुछ बच्चे तो चाहते ही नहीं कि स्कूल दोबारा खुलें। चौंकिए मत, एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा स्कूल के फिर खुलने की बात से फूट-फूट कर रोने लगता है। वीडियो में एक मां बच्चे से कहती है, चलो, अब हाथ उठाओ दुआ के लिए। बोलो, अल्लाह, मैं दुआ करता हूं कि 15 तारीख से स्कूल खुल जाएं। इतना सुनते ही बच्चा फूट-फूटकर रोने लगता है, आप भी इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो को पूर्व वित्त सचिव, अरविंद मायाराम ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।