The Indian Premier League returns to the UAE after a gap of almost six years. Previously in 2014, 20 IPL matches were hosted by the UAE; Abu Dhabi and Dubai hosted seven matches each and Sharjah hosted six matches. Kings XI Punjab is the only team that has never lost an IPL match hosted in the UAE. They have won all the five matches that they have played there. 300 runs scored by Glenn Maxwell of KXIP is the highest number of runs scored by a player in IPL matches played in the UAE.
आखिरकार इस बार आईपीएल होने जा रहा है. युएई में आईपीएल सीजन 13 के सभी मैच खेले जाएंगे. युएई में आखिरी बार 2014 में आईपीएल मैच खेला गया था. और युएई में बहुत ऐसी टीमें है जिसका रिकॉर्ड बेहद खराब है. मुंबई इंडियंस जिन्होंने चार बार आईपीएल खिताब जीते हैं. इन्होने तो एक भी मैच अभी तक युएई में नहीं जीते हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने कुल पांच मुकाबले खेले और पाँचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीँ, किंग्स इलेवन पंजाब ऐसी टीम है जिन्होंने पांच मुकाबले खेले और पाँचों जीते. इसके कई कारण हो सकते हैं. प्लस दुबई के ग्राउंड बड़े-बड़े होते हैं. स्पिनरों का जलवा होता है और रन बनाना बल्लेबाजों को थोड़ा मुश्किल जरूर हो जाता है.
#GlennMaxwell #KXIP #IPL2020