The festival of Krishna Janmashtami will be celebrated all over the country including Braj and abroad, while in Nandgaon, it was organized on a day before in many parts of the country. Sri Krishna birth anniversary will be celebrated with great pomp in Mathura today amid the ban on entry of devotees into temples in view of Corona virus epidemic
भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण जन्माष्टमी हर साल मनाई जाती है। हालांकि तिथि और नक्षत्र में समय का अंतर ज्योतिष गणना में कई बार होता है और इसी कारण से मतभेद तारीखों में हो जाता है। मथुरा, वृंदावन आदि में भी आज 12 अगस्त को ही कृष्ण जन्म मनाया जाएगा...