The political drama released in Rajasthan for the last one month is over now. Sachin Pilot, who showed a rebellious attitude, agreed and returned to Jaipur. But before this, each other was fiercely targeted. Ashok Gehlot gave sharp statements about Sachin Pilot. Now Sachin Pilot broke the silence. Sachin Pilot said that I was saddened by the statement Ashok Gehlot gave against me
राजस्थान में पिछले एक महीने से जारी सियासी ड्रामा अब खत्म हो गया है. बगावती रुख दिखाने वाले सचिन पायलट मान गए हैं और जयपुर लौट गए है. लेकिन इससे पहले जमकर एक दूसरे पर निशाना साधा गया था. अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर तीखे बयान दिए थे. अब सचिन पायलट ने चुप्पी तोड़ी. सचिन पायलट ने कहा कि अशोक गहलोत ने मेरे खिलाफ जो बयान दिया उससे मैं दुखी था
#SachinPilot #AshokGehlot #oneindiahindi