वेतन को बढ़ाने को लेकर सफाई कर्मियों का थाने में जमकर हँगामा

Patrika 2020-08-12

Views 116

नोएडा अथॉरिटी की प्रशासनिक कार्यालय पर अपने वेतन को बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात सफाई कर्मियों के दो नेताओं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सफाई कर्मचारियों कोतवाली सैक्टर का घेराव के कर हँगामा करने लगे। उनके नेताओं को पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने की कार्रवाई करते हुए धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे जमानत पर छोड़ दिया।

नोएडा प्राधिकरण में कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात सफाईकर्मचारी अपने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से सेक्टर-6 स्थित प्रशासनिक खंड कार्यालय पर हड़ताल पर बैठे है। शहर में साफ-सफाई का काम ठेकेदारों द्वारा किया जाता है। यह ठेकेदार ही संविदा पर कर्मचारियों को रखते हैं और शहर की सफाई की जाती है। विगत कुछ दिनों से सफाई कर्मी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे है। सोमवार को सफाईकर्मी एकत्रित हुए और हड़ताल पर चले गए। उनकी मांग है की वर्तमान में उन्हे 11 हज़ार वेतन मिल रहा है 18 हज़ार होना चाहिए इसके अलावा उनकी रविवार का अवकाश दिये जाने की मांग है।

#Noida #Pradarshan #SafaiKarmi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS