यहाँ 18 वर्षों से कैद हैं भगवान श्रीकृष्ण, जानिए क्या है राज
#lockdown #bhagwan #srikrishna #janmastami
कानपुर देहात-हैरान कर देने वाली सच्चाई, जानकर आप ताज्जुब मानेंगे। जिनके जन्म होने पर कारागार के ताले खुद-ब-खुद खुल गए थे। द्वापर युग के वही महारथी श्रीकृष्ण आज खुद पुलिस की कैद में हैं। दरअसल जेल में बंदी मां देवकी से जन्मे श्रीकृष्ण द्वापर युग में तो पालनकर्ता मैया यशोदा के घर पहुंच गए, लेकिन इस कलियुग में आज भी कारागार में बंद हैं। दरअसल ये माखनचोरी की नहीं बल्कि बेगुनाही की सजा काट रहे हैं। जी हां ऐसा ही कानपुर देहात की शिवली कोतवाली में देखने को मिला, जहां श्रीकृष्ण भाई बलराम, राधा एवं लड्डू गोपाल के साथ कोतवाली के मालखाने में कैद हैं। 18 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी तक बेगुनाही की सजा भुगत रहे हैं।