हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर जेल की दीवार फांदकर भागा

Patrika 2020-08-12

Views 301

हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर जेल की दीवार फांदकर भागा
- केन्द्रीय कारागार के महिला जेल के आइसोलेशन वार्ड में था बंद
- चौकीदार की हत्या व जानलेवा हमले के आरोप में था जेल में बंद
जोधपुर.
केन्द्रीय कारागार जोधपुर के महिला जेल में बनी क्वॉरंटीन जेल की दीवार फांदकर हिस्ट्रीशीटर बंदी बुधवार को भाग गया। जेल प्रशासन ने अपने स्तर पर तलाश के बाद पुलिस को सूचित कर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बंदी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका।
जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि मूलत: जालोर जिले में भाद्रार्जुन थानान्तर्गत ऊकली गांव हाल दल्ले खां की चक्की के पास झुग्गी झोंपड़ी निवासी कैलाश उर्फ डोडिया पुत्र बंशीलाल बावरी जेल से फरार हुआ है। हत्या के मामले में उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। वह महिला जेल में बने अस्थाई क्वॉरंटीन जेल में बंद रखा गया था। सुबह साढ़े ग्यारह बजे जेल बंद करने लगे तो कैलाश उर्फ डोडिया नजर नहीं आया। जेल प्रहरियों ने क्वॉरंटीन जेल में तलाश की, लेकिन वह नजर नहीं आया। पूरे जेल परिसर की तलाश की गई। तब उसके भाग निकलने की पुष्टि हुई।

थानाधिकारी जुल्फिकार अली का कहना है कि जेल अधीक्षक की तरफ से रातानाडा थाने में बंदी कैलाश उर्फ डोडिया के खिलाफ फरार होने का मामला दर्ज किया गया।

पिछले भाग में दो दीवार फांदकर भागने का अंदेशा
जेल प्रशासन का कहना है कि महिला जेल की क्वॉरंटीन जेल में सुबह १०.४० बजे बंदियों को खाना खिलाया गया था। कैलाश उर्फ डोडिया ने भी खाना लिया था। इसके बाद जेल बंद करने के दौरान बंदियों की गिनती व हाजिरी ली जाने लगी तो वह नजर नहीं आया। जांच के बाद जेल प्रशासन को अंदेशा है कि जेल के पिछले हिस्से में दो दीवारें बनी हुईं हैं। दोनों के बीच खुली जगह है, जहां पौधे लगे हुए हैं। इन दीवार को फांदकर बंदी के भागने का अंदेशा है।

हत्या व हत्या के प्रयास में भेजा गया था जेल
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत पाल बालाजी मंदिर के पीछे स्थित मार्बल कटिंग फैक्ट्री व निर्माणाधीन मकान में गत २५ जुलाई की मध्यरात्रि जानलेवा हमला किया गया था। फैक्ट्री में चौकीदार व मकान में चौकीदार दम्पती घायल हो गए थे।

२६ जुलाई को घायल गार्ड रोहिचा कला निवासी नरेश राणेजा की मृत्यु हो गई थी। जबकि राजेश व पत्नी सुनीता घायल हो गए थे। पुलिस ने हमलावर कैलाश उर्फ डोडिया पुत्र बंशीलाल बावरी को गिरफ्तार कर २९ जुलाई को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। वह शास्त्रीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS