ENG vs WI,2nd Test Pitch & Weather Report :Will rain play spoilsport in Southampton?| वनइंडिया हिंदी

Views 690

The second of the three-match Test series between England and Pakistan will be played at The Rose Bowl in Southampton. In the first Test, while chasing the target, many hopes were shattered when Stokes departed. It looked like Pakistan are running away with the win. But a 139-run partnership between Buttler and Chris Woakes won the match for the home team. The pitch will provide support for both teams. Spin will come in handy as Yasir Shah might continue to make the most of it.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच साउथहैम्पटन के रोज बाऊल मैदान में खेला जाएगा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इस समय मेजबान इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. लिहाजा, इंग्लैंड की निगाहें सीरीज जीत पर होगी. वहीँ, पाकिस्तान की टीम सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी. रोज बाउल में लम्बे समय के बाद पाकिस्तान टीम खेलेगी. वहीँ, इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में विंडीज के खिलाफ यहाँ पर टेस्ट मैच खेली थी. इसी वजह से उन्हें पिच को भांपने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो जैसा हो गया है. चूँकि, हाल के सालों में मैच ड्रा कम ही होते हैं. और रिजल्ट ज्यादा निकलते हैं.

#ENGvsPAK #JoeRoot #BabarAzam

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS