On the auspicious Occasion of Janmashtami 2020, Shri Krishna Janmbhoomi Mandir kanha birth full video. Shri Krishna took birth on Janmbhumi Mandir, Mathura and Puja Vidhi can be seen on video. Watch the video, like, share, comment and subscribe the channel.
श्री कृष्ण जन्म स्थान पर भगवान ने लिया जन्म मंत्र उच्चारण का विधि विधान के साथ किया गया पूजन। भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही मंदिर प्रांगण शंखनाद से गुंजायमान हो उठा और प्रांगण में उपस्थित सभी लोग भगवान की भक्ति में लीन हो गए।भगवान श्री कष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ भजन कीर्तन नित्य के साथ मनाया गया । ब्रजभूमि पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पारंपरिक रूप से मनाया गया। कोरोना के कारण भले ही भक्त इस बार मंदिरों में जाकर अपने आराध्य के दर्शन न कर सके हों, लेकिन उनमें उल्लास और उमंग की कोई कमी नहीं रही। हजारों मंदिरों से लेकर घर द्वार तक भव्य रूप से सजाए गए। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर अद्भुत छटा बिखरी। सुबह से रात तक घंटे-घड़ियालों की ध्वनि के साथ नंदलाला के जयघोषों से ब्रज की धरा गूंजती रही।
#Janmashtami2020 #ShriKrishnaJanmabhoomiMandir