राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश हो रही है। यहां उमवाडा अंडर ब्रिज में अचानक पानी इतना बढ़ गया कि वहां से निकल रही एक एसटी बस उसमें फंस गई। तब बस में करीब 15 लोग सवार थे। उन्हें फंसा देखकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। कई फीट पानी के बीच स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को एक-एककर खिड़कियों से बाहर निकाला। उसके बाद जेसीबी मशीन से बस को बाहर निकाला गया।