भदोही। खबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से है, यहां बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने एक वीडिया जारी करते हुए यूपी पुलिस ने अपनी जान को खतरा बताया है। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस पर खुद और परिवार को परेशान किए जाने के आरोप भी लगाए है। मिश्रा ने फेसबुक पर वीडियो जारी कर कहा, 'मुझे ब्राह्मण होने के नाते परेशान किया जा रहा है और पुलिस कभी भी मेरा एनकाउंटर कर सकती है।' दरअसल, यह बयान उस वक्त सामने आया है जब पुलिस दुर्दांत विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से प्रदेश के अपराधियों की नकेल कसने में जुटी है।