लाठी-डंडो से पिटाई कर सिर पर बनाया चौराहा, मौत

Patrika 2020-08-13

Views 93

फर्रुखाबाद में युवती को पकड़कर छेड़छाड करने के आरोप में युवक की जमकर बंधक बनाकर पिटाई की गयी| जिसके कुछ घंटों के बाद उसकी मौत हो गयी| पुलिस नें शव को कब्जे में ले लिया| परिजनों ने पुलिस को युवक की हत्या किये जाने की तहरीर दी गयी| पुलिस नें मृतक के भांजे की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
जानकारी के अनुसार कमालगंज क्षेत्र के ग्राम रजीपुर निवासी 20 वर्षीय सुरजीत पुत्र मुन्ना लाल जाटव कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बुढनामऊ के मजरा कठेरियन नगला निवासी कैलाश जाटव पुत्र पूरन लाल के मकान में किराये पर रह रहा था| कोल्ड के बाहर अंड्डे बेचने का कार्य करता था| मोहल्ले के ही महिला गीता देवी पत्नी धनीराम की पुत्री की 15 वर्षीय पुत्री के साथ सुरजीत द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगा| सुरजीत के बहन के पुत्र गुलशन नें बताया कि उसी दौरान युवती के परिजनों ने सुरजीत को पकड़ लिया और उसकी कमरे में बंद करके लाठी-डंडो से पिटाई कर उसके सिर पर चौराहा बनाया| उसी दौरान उसको कुछ जहरीला पदार्थ भी खिला दिया| जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी| परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर आये| जहाँ से उसे रिफर कर दिया गया| परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे तो चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| पुलिस को मृतक के भांजे नें तहरीर दी गयी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें आरोपी मकान मालिक कैलाश पुत्र पूरन लाल, युवती की नानी गीता देवी, पुत्रबधू पूजा, जगदीश पुत्र दिलीप, अनुज पुत्र लालाराम व कैलाश की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया|इसके बाद पुलिस नें महिला गीता देवी उनकी पौत्री व एक युवक को हिरासत में ले लिया|
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के भांजे की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जायेगी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS