भरथना विधायका सावित्री कठेरिया आज अपने विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले ग्राम अंदावा में ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंची। आपको बता दें ग्रामीणों की समस्या थी कि सड़कें कच्ची है और जलभराव की समस्या से स्थानीय लोग काफी परेशान थे। इसी की समस्या का निस्तारण करने के लिए भरथना विधायक सावित्री कठेरिया ग्राम अंदावा में ग्रामीणों के बीच उनकी समस्या सुनने पहुंचे। जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की बात कही।