25 लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Patrika 2020-08-13

Views 35

शामली। जनपद पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से मादक पदार्थों की तस्करी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। जिनकी कीमत 26 लाख रुपये से अधिक है। इनमें कैराना के गांव दभेदीखुर्द से एक तस्कर को 25 लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

सीओ प्रदीप सिंह के नेतृत्व व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम को दभेड़ी खुर्द बिजलीघर के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिस पर इंताश निवास तस्करी के मुकदमे में हरियाणा के करनाल थाना घरौंडा से जेल जा चुका है। उधर कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग पच्चीस लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया है।

उधर शामली कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई में लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब सवा लाख रुपए की चरस बरामद की है। शामली कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान मादक पदार्थों की सप्लाई में लिप्त तीन अभियुक्तों को 400 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की बाजारु कीमत करीब सवा लाख रुपए है। पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम अमजद निवासी मोहल्ला हरेंद्र नगर, फराज निवासी मोहल्ला गुलशन नगर तथा आरिफ निवासी शामली बातया है। कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है।

#Shamali #Yuwak #taskar #Giraftar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS