Aakash Chopra feels that the Indian cricket team can manage without MS Dhoni in the next year's T20 World Cup. According to him, the team can do better without relying on the shoulders of Dhoni at the 2021 T20 World Cup. Chopra shared his views on Dhoni in a video on his YouTube channel. One of his viewers asked him if the Indian cricket team can make a mark without carrying Dhoni in the 2021 T20 World Cup. Dhoni last played for India in the semi-final of 2019 World Cup last year against New Zealand and has since stayed away from all forms of cricket.
एमएस धोनी टीम इंडिया के लिए काफी अहम हैं. धोनी की मौजूदगी से टीम इंडिया को एक लम्बा अनुभव मिलता है. जिसकी वजह से टीम इंडिया अधिकतर मैच जीत जाती है या फिर धोनी मैच के दौरान कुछ ऐसी स्टम्पिंग या रन आउट या फिर कुछ ऐसा कर जाते हैं. जिसकी वजह से मैच का पासा पलट जाता है. इसके अलावा धोनी की वजह से विराट कोहली को कप्तानी में खूब मदद मिलती है. विकट परिस्थिति में धोनी का अनुभव ही काम आता है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या धोनी 2021 के टी20 विश्वकप में खेलते हुए नजर आएँगे? क्या धोनी के बिना टीम इंडिया विश्वकप जीत सकती है? तो जवाब आकाश चोपड़ा ने दिया है.
#MSDhoni #TeamIndia #T20IWorldCup