Wherever Aishwarya Rai Bachchan goes, she tries to take her daughter Aaradhya along. Even at the Cannes Film Festival, she takes her sweetie every time. Although many photos of both of them were revealed, but in one photo, Aaradhya was captured fixing her mother's dress. Watch Video
ऐश्वर्या राय बच्चन जहां भी जाती हैं, वह कोशिश करती हैं कि वह अपनी बेटी आराध्या को भी साथ ले जाएं। यहां तक कि कान फिल्म फेस्टिवल में भी वह हर बार अपनी लाडली को जरूर ले जाती हैं। वैसे तो इन दोनों की कई तस्वीरें सामने आई थीं, लेकिन एक फोटो में तो आराध्या अपनी मां की ड्रेस को ठीक करती कैप्चर हो गई थी।
#AishwaryaRaiBachchan #AaradhyaBachchan