Live Video : 14 साल के क्रिस ने 7 साल की डूबती बच्ची की बचाई जान

Patrika 2020-08-14

Views 193

कन्नौज में एक 14 वर्षीय क्रिश का बहादुरी का कारनामा सामने आया। क्रिश ने डूब रही 7 वर्षीय बच्ची की जान बचायी। बहादुरी का जो सन्देश दिया ,उसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है। मामला अधिकारीयों के सज्ञान में आने के बाद अब उसको सम्मानित करे जाने की बात कही जा रही है।
कन्नौज के सदर कोतवाली ग्राम मोचीपुर निवासी 14 वर्षीय क्रिश पुत्र अवधेश ने एक हैरत अंगेज बहादुरी भरा कारनामा कर दिखाया। बताते चले की गावं के ही स्वामी दयाल कि 7 वर्षीय बच्ची रागिनी घर से कुछ ही दूरी पर खेल रही थी। खेलते- खेलते वह तालाब के पास बरसात के गहरे पानी में चली गयी। और डूबने लगी ,बच्ची की चीक पुकार सुन वहां भीड़ इकठ्ठा हो गयी। इसी बीच पास में भैस चरा रहे क्रिश ने जब सोर सराबा सुना, तो वह तालाब के पास पहुँच गया। डूबती बच्ची रागिनी को देखकर उसने पानी में छलांग लगा दी। और बच्ची को पानी मे डूबने से बचाते हुए ,उसको पानी से बहार खींच लाया। जिसके बाद बच्ची कुछ देर बदहवास जमींन पर पड़ी रही। और उसकी जान बच गयी। वहां मौजूद लोगों में से किसीने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आने बाद क्रिश के बहदुरी की चर्चा चारो तरफ गयी। जब यह मामला जिले के आला अधिकारीयों के भीच पहुंचा तो उन्होंने क्रिश बहादुरी की प्रशंशा करते हुए। उसको सम्मानित कराय जाने की बात कही।

#Kannauj #Bacchi #Kris

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS